Site icon 24 News Update

चौरासी में ‘बाप’ में फूट, पोपटलाल माने तो प्रधान पति बदामीलाल हुए बागी, निर्दलीय मैदान में, कांकरी डूंगरी मामले में आरोपी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। चुनावी चौसर इस बार बाप पार्टी पर भी भारी पड़ती नजर आ रही है। चौरासी में प्रबल दावेदारों को मैनेज करने के बाद अब एक प्रधान पति बागी हो गए हैं व उन्होंने नामांकन भर दिया है। आज बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया। पार्टी पहले बगावत करने वाले नेताओं को मनाने में अब तक कामयाब रही है मगर चिखली से बीएपी प्रधान की नई बगावत सामने आ गई है। बदामीलाल ने निर्दलीय नामांकन भरकर आज सबको चौंका दिया। चौरासी विधानसभा उपचुनावों में भी चुनाव आयोग के तय शेड्यूल के अनुसार 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। भारत आदिवासी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही बड़े दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। तीनों पार्टियों के प्रत्याशी अब अंतिम दिन 25 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। ऐसे में तीनों दलों के प्रत्याशियों के साथ पार्टियां नामांकन के बहाने एक साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगे तो माहौल गर्म होना तय है। नामांकन के बीच गुरुवार को चिखली से बीएपी प्रधान शर्मिला ताबियाड़ के पति बदामीलाल ताबियाड़ ने निर्दलीय ताल ठोक दी। आज बदामीलाल समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस पहुंचे व निर्दलीय नामांकन भरा। आपको बता दें कि 36 साल के बदामीलाल पलसाउ चीखली के रहने वाले हैं। वे विभिन्न मामलों के साथ ही कांकरी डूंगरी प्रकरण में भी आरोपी हैं। बैंक खाते में 2 हजार रूपए है व 2 लाख रूपए केश इन हैंड है। पत्नी के अकाउंट में 5 हजार हैं और कैश इन हैंड 3 लाख रूपए है। इनके पास एक तोला सोना है तो पत्नी के पास पांच तोला सोना व एक किलो चांदी के गहने हैं। इन्होंने बीएड कर रखी है।

Exit mobile version