Site icon 24 News Update

सलूंबर में कांग्रेस ने रेशम मीणा पर खेला दाव

Advertisements



सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 25 अक्टूबर अंतिम नामांकन की तारीख है । विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी को मैदान में उतारा है तो वहीं भारत आदिवासी पार्टी ने जितेश कुमार करता को अपना प्रत्याशी बनाया है । इसी क्रम में देर रात कांग्रेस ने भी अपनी सूची जारी करते हुए 2018 में रघुवीर सिंह मीणा के सामने बागी हुई रेशमा मीणा पर दांव लगाया है । आपको बता दे रेशमा मीणा जो सराड़ा पंचायत समिति की पूर्व में प्रधान रह चुकी है । और इसने 2018 में रघुवीर सिंह मीणा के सामने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ी थी । जहां से यह हार गई थी। इसके बाद पार्टी ने इसे कुछ समय के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था । और कुछ ही समय बाद इसे वापस पार्टी में लिया था । वहीं आपको बता दे टिकट घोषणा के बाद पार्टी में विरोध देखने को भी मिल रहा है जहां सराड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को एक लेटर लगते हुए अपने पास से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा में ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस  गणेश चौधरी ने बताया कि पूर्व में तीन बार जिसने रघुवीर मीणा को हराने का काम किया उसी को पार्टी ने टिकट दिया है। जिससे हम कार्यकर्ता खून के आंसू रो रहे हैं । जिससे हम पार्टी का साथ नहीं दे सकते और मैं हमारे पद से इस्तीफा देता हूं ।

Exit mobile version