Site icon 24 News Update

चोरों ने तोड़े बावजी के मंदिर के ताले

Advertisements

उदयपुर। उदयपुर में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद है। बडगांव में चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं मगर पुलिस लापरवाह बनी हुई है। कुछ दिन पहले इसरतों की भागल में एक मकान को निशाना बनाने के बाद अब चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नहीं छोडा है। बीती रात कुछ चोर बड़गांव थाना इलाके के भुताला में राण मगरी बावजी के मंदिर में घुस गए और ताले तोड़कर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह जब भोपा जी मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे मिले। गेट भी खुला था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। बाद में भोपा जी ने सूचना गांव वालों को दी जिस पर लोग मौके पर पहुंचे और सामान खंगाला। आपको यह भी याद दिला दें कि चोरी को लेकर पिछले दिनों ही लोगों ने नाई थाना क्षेत्र में रास्ता रोक कर प्रदर्शन किया था।

Exit mobile version