24 न्यूज़ अपडेट.चित्तौडग़ढ़, दुष्कर्म, लुट, नकबजनी, वाहन चोरी व न्यायिक अभिरक्षा से फरार होने जैसे 22 से अधिक प्रकरणों में लिप्त वांछित अपराधी को कपासन थाना पुलिस ने आम्र्स एक्ट के अपराध में गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के अंतर्गत एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुनि के निर्देशन मे पुलिस थाना कपासन के एएसआई सुभाष चंद्र, कानि. देवीलाल व नीरज द्वारा विभिन्न थानों मे चोरी नकबजनी, लुट मे फरार चल रहे आरोपी भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाने के रतनपुरा निवासी 28 वर्षीय ईश्वर गुर्जर पुत्र उदयलाल उर्फ उदा गुर्जर को अवैध धारदार हथियार के साथ गिरफतार कर अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
राजकॉप एप के माध्यम से आरोपी का फोटो मेच करने पर गिरफतार आरोपी ईश्वर गुर्जर के विरुद्ध काफी सख्या में प्रकरण दर्ज होना ज्ञात आया तथा कई गंभीर प्रकृती के अपराधों में वाछित चल रहा है। आरोपी के विरुद्ध पुर्व में जिला उदयपुर के थाना फतेहनगर, जिला भीलवाडा के थाना पुर करेडा, गंगापुर, रायपुर, बागौर, आसीन्द एवं जिला राजसमंद के थाना देवगढ एंव चित्तौडगढ जिला के राशमी मे 22 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी के विरुद्ध दर्ज सभी प्रकरण दुष्कर्म, लुट, नकबजनी, वाहन चोरी व न्यायिक अभिरक्षा से फरार होने के है। आरोपी थाना करेडा में 03 प्रकरण, थाना आसीन्द मे 02 प्रकरण, थाना राशमी में 01 प्रकरण जैर तफतीश चल रहे है जिनमें अभियुक्त वांछित है। ईश्वर गुर्जर पुर्व में विशाखापटटनम में गांजा तस्करी में गिरफतार हो चुका है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.