Site icon 24 News Update

डोडाचूरा तस्करी के खिलाफ सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। जिले की सदर निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 2 ट्रक से करीब 22 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक हिमाचल प्रदेश और दो पंजाब के—कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्रवाई के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निंबाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा संजय शर्मा (पु.नि.) के निर्देश पर उप निरीक्षक सुरेश चंद व पुलिस जाप्ता द्वारा थाने के सामने वंडर पुलिया के पास हाईवे रोड पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रुकवाकर चेक करने पर उसके केबिन में रखे कट्टे में 11 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त करते हुए चालक 45 वर्षीय मेहरचंद पुत्र गीताराम राजपूत निवासी डोलर थाना बूढ़ीवाला जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार किया।
दूसरी कार्रवाई में एक अन्य ट्रक के केबिन में रखे कट्टे में 10 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया गया। इसमें चालक 32 वर्षीय अजय पुत्र महेंद्र मसीह ईसाई निवासी दारापुर थाना पनीणीया जिला गुरदासपुर (पंजाब) और खलासी 19 वर्षीय अंश पुत्र जतिंदर मसीह ईसाई निवासी दारापुर थाना पनीणीया जिला गुरदासपुर (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया।
सदर निंबाहेड़ा थाना पर NDPS एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कर दोनों प्रकरणों में अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version