24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ। बाइक पर आए दो बदमाश यहां शास्त्री नगर में अलसुबह एक बुजुर्ग महिला की चेन खींच कर ले गए। एक युवक ने चेहरा ढंक रखा था। अचानक हुई वारदात से बुजुर्ग महिला को संभलने का मौका ही नहीं मिला। दोनों उचक्के पलक झपकते ही भाग छूटे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। बताया गया कि शास्त्री नगर निवासी कांता (72) पत्नी चांदमल बोहरा शास्त्री नगर जैन मंदिर के लिए अलसुबह निकली। आधे रास्ते में बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए और अचानक झपट्टा मारा। वृद्धा के गले में पहनी हुई 3 तौला चेन तोड़ ली व ले भागे। सीसीटीवी में वारदात का वक्त सुबह 6.10 का आ रहा है। वृद्धा अचानक हुए घटनाक्रम से हतप्रभ रह गई व उसके मुंह से चीख निकली तो लोग जमा हो गए। इसके बार परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी में बाइक चलाने वाले बदमाश का चेहरा दिख रहा है। पीछे वाले ने मुंह ढक रखा है। जांच में सामने आया है कि शास्त्री नगर के आगे कच्चे रास्ते से भीलवाड़ा बाईपास रोड की तरफ उचक्के भाग गए।
चित्तौड़गढ़ के शास्त्री नगर में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग

Advertisements
