24 News Update चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-कोटा मार्ग स्थित स्वयंभू माँ कामाख्या बद्रीनाथ योग मंदिर में अंबुबाची महोत्सव श्रद्धा और तांत्रिक परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। मां बगलामुखी और मां कामाख्या की दिव्य शक्तियों से जुड़ा यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है, जहां सच्चे मन से की गई आराधना से मनोकामनाएं पूर्ण होने की मान्यता है।
पीठाधीश्वर श्री श्री रोहित गोपाल सूत जी महाराज ने बताया कि अंबुबाची पर्व मां के मासिक धर्म चक्र का प्रतीक है। इस दौरान मंदिर के कपाट तीन दिन बंद रहते हैं, जिन्हें 26 जून को विशेष पूजन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोला जाएगा। इसके बाद यज्ञ, स्नान और आरती से मां का पूजन होगा।
देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जिन्हें विश्वास है कि नियमपूर्वक इस पर्व में भाग लेने से सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। महोत्सव प्रकृति और शक्ति की आराधना का अद्भुत संगम है।
चित्तौड़गढ़ के कामाख्या मंदिर में अंबुबाची महोत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़

Advertisements
