- विधायक फूलसिंह मीणा ने भी करवाया हेल्थ चेकअप
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। महिला सशक्तिकरण के मौके पर महिला शक्ति ने चिकित्सा शिविर लगाकर इतिहास रच दिया। राहडा फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस शिविर में सभी वॉलियंटर्स महिला शक्ति ही थी। बेडवास पंचायत समिति भवन में आयोजित इस शिविर में दो दिनों में करीब 400 लोगों ने विभिन्न बीमारियों के संबंध में डॉक्टरों से मार्गदर्शन लिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में लगभग सभी बीमारियों के उपचार मार्गदर्शन के लिए डाक्टर्स की टीम उपलब्ध रही। राहडा फाउंडेशन की संस्थापक अर्चना सिंह चारण ने बताया कि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने भी डाक्टर्स टीम से चेकअप करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी और कहा कि इससे बीमारी होने से पहले ही बीमारी का पता चल सकता है। शिविर में चेक अप,चिकित्सकों द्वारा ,रक्त परीक्षण, ईसीजी, टीएमटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवा, आंखों की जांच इत्यादि सुविधा रही। ग्रामीणों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श और आवश्यक दवाएं दी गईं।
मरीजो को घर तक छोडा: अर्चनासिंह चारण ने बताया कि शिविर में ऐसे मरीज भी आए जिनको टीम के सदस्य घर तक छोडकर आए। पास के ही गांव से आए 92 वर्षीय एक बुजुर्ग ने स्वास्थ्य समस्याओं के साथ अपने घर पर बिजली नहीं होने की समस्या भी रख दी। राहडा फाउंडेशन ने यह समस्या भी दूर करने का आश्वासन देकर उन्हें घर तक छोडा।
ग्रामीणों में रहा उत्साह: बेड़वास ग्राम पंचायत के सरपंच शंकर लाल गमेती और उनकी टीम के सदस्यों ने इस शिविर के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। गांव के लोगों में बीमारियों की जांच करवाने के प्रति जागरुकता देखी गई। कुछ मरीजों को बडे अस्पताल में दिखाने की भी सलाह दी गई।
पोस्टर का विमोचन: उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता ने बेड़वास स्वास्थ्य शिविर के पोस्टर का विमोचन एवं अवलोकन किया और इस पहल की सराहना की। शिविर के लिए कोरोमंडल इंटरनेशनल की ओर से सहायता दी गई। यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


