Site icon 24 News Update

चावंड में लूट की नीयत से बाइक सवारों के साथ चाकूबाजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले की सराडा थाना पुलिस ने चावण्ड में चाकुबाजी करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार एवं पांच बाल अपचारी निरुद्ध किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गत दिनों रात्रि के समय सुनील पिता लालजी मीणा, ललित पिता सोहन मीणा निवासीयान खोजाकाकर चावण्ड व प्रकाश पिता हुरजी निवासी सरसिया मोटरसाईकिल पर चावण्ड से खोजाकाकर की तरफ आर रहे थे। जिनको रास्ते में दो मोटर साइ‌किल पर सवार 7-8 जवान उम्र के लड़कों ने रोक कर लुट करने की नियत से हमला कर बदमाशान ने सुनील, ललित, प्रकाश के साथ चाकु से वार किया । जिससे तीनों के पेट मे चाकु डाल गंभीर रुप से घायल कर दिया।रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध कर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये भौतिक व मौखिक साक्ष्य जुटाये गये। प्रकरण की मुख्य घटना कारित करने वाला बाल अपचारी पाया गया। घटना के रोज से सभी आरोपीगण घर से फरार चल रहे थे। जिनकी तकनीकी व आसुचना संकलन के माध्यम से तलाश कर ईश्वरलाल मीणा पुत्र कालु मीणा, उम्र 18 वर्ष निवासी खेरकी गोदाम नलवा, थाना परसाद, राजकुमार मीणा पुत्र ईन्दरलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी ससई फला नरावला, थाना सराडा, लोकेश पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी खेरकी पारणा दर्रा, थाना परसाद को गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य वारदात करने वाला बाल अपचारी सहित कुल पांच बाल अपचारीयों को निरुद्ध किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया । जहां से उन्हें जेल भेजा गया । कार्रवाई में राजेश कुमार थानाधिकारी ,हिम्मत सिंह सउनि ,मणीलाल कानि, मधुसूदन सिह कानि ,अनिल कुमार कानि, पन्नालाल कानि, प्रवीण कानि, नारायणलाल कानि, विनोद कानि भूमिका रही ।

Exit mobile version