24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. सलूंबर थाना पुलिस ने सुनसान कुएं पर पानी की मोटर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। आरोपियों से पानी की मोटर, लोहे की प्लेट जब्त करते हुए चोरी की अन्य 5 वारदातों का खुलासा किया है। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि आरोपी हीरालाल पिता कानजी पटेल निवासी बनोड़ा सलूंबर और मांगीलाल पिता लालाजी मीणा निवासी केरपुरा सलूंबर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी मोगा पिता हीरा पटेल ने 18 जून 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उन्होंने खेत की सिंचाई के लिए वहां बने कुएं में 6 माह पहले बिजली की मोटर लगवाई थी। कुएं में जाकर देखा तो उसमें मोटर गायब थी। पाइप कटा हुआ मिला। अज्ञात बदमाश उसे चोरी कर ले गए। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। आरोपियों से पूछताछ में 5 अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। जिसमें 3 माह पहले बनोड़ा गांव में नाली पर रखी लोहे की प्लेट चोरी करना, इसी गांव के मंदिर के पीछे कुएं से पानी मोटर चुराना, 7 माह पहले नानगा गांव और एक सप्ताह पहले बनोडा गांव में पानी मोटर चुराना आदि वारदातें कबूल की है।
कुएं से पानी की मोटर करते थे चोरीः 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन, सलूंबर थाना क्षेत्र का मामला

Advertisements
