Site icon 24 News Update

घाघरा-लूगड़ी पहन शादीशुदा प्रमिका के घर से भाग रहा था, गांव वालों ने की जमकर धुलाई, बाल काटे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जहां आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की गांववालों ने ऐसी गत बनाई कि वो ताउम्र याद रखेगा। पकड़े जाने के डर से युवक ने महिला के कपड़े पहन लिए और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी किस्मत ने धोखा दे दिया।
गांववालों की नजरें बाज जैसी थीं। उन्होंने युवक को पहचान लिया, पीछा कर उसे दबोच लिया और फिर क्या था। गुस्से से भड़के ग्रामीणों ने पहले तो उसे रस्सी से बांधा, फिर लाठी-डंडों से जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं, सजा में तड़का लगाने के लिए कैंची से उसके बाल भी काट दिए।
कैसे हुआ पूरा ड्रामा?

शनिवार देर रात, मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में पिंटू नामक युवक चोरी-छिपे अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। लेकिन गांववालों को भनक लग गई। जैसे ही उन्होंने उसे घर में घुसते देखा, हंगामा मच गया। शोरगुल सुनते ही युवक घबराया और पहचान छिपाने के लिए प्रेमिका के कपड़, घाघरा और लूगड़ी पहने बाहर भागा। मगर गांववाले इतनी आसानी से कहां छोड़ने वाले थे? उन्होंने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर खातिरदारी की। एक कमरे में बंधक बनाकर रातभर लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीटा गया। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार
रविवार सुबह किसी ने पुलिस को सूचना दी। मांडलगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। लेकिन गांववालों की भीड़ अब भी उबल रही थी। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रोबेशनरी आईपीएस जतिन जैन ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि कोई शिकायत करता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पिटाई खाए युवक को भी समझ आ गया होगा कि चोरी-छिपे मिलने के क्या अंजाम हो सकते हैं!

घटना का पूरा विवरण

विवरणजानकारी
घटना की तारीखशनिवार रात (10 फरवरी)
घटनास्थलसरदारजी गांव, मांडलगढ़ थाना क्षेत्र, भीलवाड़ा
युवक का नामपिंटू
युवक का कार्यअज्ञात
प्रेमिकाशादीशुदा महिला (नाम गोपनीय)
युवक की योजनाआधी रात प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने गया
गांववालों को कैसे पता चला?किसी ने युवक को प्रेमिका के घर में घुसते देख लिया
युवक की भागने की कोशिशपहचान छिपाने के लिए महिला के कपड़े (घाघरा-लूगड़ी) पहनकर भागने लगा
गांववालों की प्रतिक्रियायुवक को पकड़कर रस्सी से बांधा, लाठी-डंडों से पीटा, गालियां दीं, और कैंची से बाल काटे
युवक को बंधक कब तक रखा?पूरी रात
पुलिस को सूचनारविवार सुबह
पुलिस कार्रवाईयुवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया
किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई?नहीं
पुलिस अधिकारी का बयानप्रोबेशनरी आईपीएस जतिन जैन के अनुसार, यदि कोई शिकायत करेगा तो आगे कार्रवाई होगी
सोशल मीडिया पर चर्चाघटना का वीडियो वायरल हो रहा है

Exit mobile version