Site icon 24 News Update

घर में घुसकर युवती को जलाने का प्रयास, कंबल में आग लगने से बची, दादी ने पानी डालकर बचाया

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट कोटा . कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के उम्मेदगंज इलाके में कुछ लोगों द्वारा देर रात एक युवती रवीना (20) को पुरानी रंजिश के चलते पेट्रोल डाल आग से जलाने का प्रयास किया गया। कंबल में आग लगते ही सभी लोग वहां से भाग निकले। युवती को एमबीएस हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट करवाया गया है। उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उम्मेदगंज इलाके से सूचना मिली की युवती को आग से जलाने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे। युवती को एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया था। परिजनों से रिपोर्ट ली है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है।

युवती का आरोप- घर में घुसे लोग रवीना ने बताया कि मैं कमरे में सो रही थी। तभी 7-8 लोग वहां आए एक व्यक्ति ने मेरा मुंह दबाया और दूसरे व्यक्ति ने कंबल पर पेट्रोल डाल के आग लगा दी। आग लगते देख जोर से आवाज लगाई तो सभी लोग वहां से भाग गए और इतने में मेरी दादी आ गई जिन्होंने पानी डालकर आग बुझाई। हमारी उम्मेदगंज के ही कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चलती आ रही है। उसी के चलते ही यह सभी लोग आए थे।

बर्न वार्ड में भर्ती करवाया रवीना की मां विमलेश बाई ने बताया कि मैं चौकीदारी करने गई थी। तभी फोन आया तो मैं तुरंत घर पहुंची वहां पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। और मुझे भी मौके पर पुलिस वाले लेकर गए थे। हमारी कुछ लोगों से दुश्मनी चल रही है। मैंने उन लोगों को नहीं देखा रवीना ने ही बताया पूरा घटनाक्रम उसके साथ जो हुआ था। रवीना को एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया है। जहां इसका इलाज जारी है।

Exit mobile version