Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मदार गांव के श्मशान में एक युवती का शव जलाने का मामला अब भी रहस्य बना हुआ है। छह दिन बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आसपास के 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। घटनास्थल से मिले स्पोर्ट्स शूज़ संभवतः युवती के बताए जा रहे हैं। शव को लकड़ियों से नहीं जलाया गया, बल्कि उसी के कपड़ों और बैग के साथ आग लगाई गई। उसका शरीर सिर से कमर तक जल चुका था, जबकि पैर सुरक्षित थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं किसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा गया था या नहीं। गुमशुदगी की रिपोर्ट से युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

