——————————-
उदयपुर l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ग्राहक पखवाडा कार्यक्रम आज से 31दिसम्बर तक चलेगा जिसमे ग्राहकों के हितो के लिए जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए अलग अलग कार्यक्रम किये जायेगे जिसमे संगोष्ठी, ज्ञापन आदि दिए जायेगे l इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह विष्णुशंकर नागदा , ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि हरिशंकर तिवारी थे l मुख्य अतिथि के रूप मे विष्णुशंकर नागदा ने अपने उदबोधन मे सामाजिक समरसता पर विस्तार से बताते हुए कहा कि समाज मे कोई ऊपर, निचे नहीं है l वर्ण काल के समय पर भी सभी समाजजन एकता के सूत्र से काम करते थे l परिवार मे दुःख एवं सुख के समय परिवार के साथ साथ पड़ोसियों मे मेल मिलाप रहता था जो अब देखने को नहीं मिलता है l आज भी बहुत से परिवार सामूहिक रूप से रहते है जिससे ही आज भारतीय संस्कृति का स्वरूप एवं अस्तित्व बचा हुआ है l आज यह बताने की आवश्यकता पड़ रही है जिसमे कुटुंब व्यवस्था होना आवश्यक है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने ग्राहकों को सदैव जागरूक रहने का आह्वान किया एवं खरीदारी पर बिल लेना आवश्यक बताया l पालीवाल ने बताया कि ग्राहक को बाजार का राजा कहते है परन्तु सबसे ज्यादा धोखा भी उसी के साथ होता है l कोई भी व्यापारी बिल एवं दूकान पर बेचा हुआ माल नहीं लिया जाएगा यह नहीं लिख सकता है क्योंकि उसे सामग्री मे कोई कमी होने पर बदलकर देना होगा l सामग्री पर अंकित MRP पर भी विस्तार से समझाया एवं वास्तविक मूल्य लिखें जाने के लिए ग्राहक पंचायत संगठन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला lइस कार्यक्रम मे विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियों जिसमे गाछी, मेघवाल, सालवी, राजपूत, पालीवाल, पारिक, भोई, प्रजापत, हरिजन, जैन समाज, अग्रवाल, कायस्थ समाज, गोड़ ब्रह्मण आदि समाज के अध्यक्ष, मंत्रीयों ने भाग लिया एवं आने वाले समय मे उदयपुर के अंदर सर्व समाज द्वारा यज्ञ कार्यक्रम करने की घोषणा की गयी l कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद पंचायत के महिला अध्यक्ष पूर्णिमा बोकड़िया द्वारा दिया गया l इस कार्यक्रम का संचालन पंचायत के जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने किया l यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि इसमें करण सिंह कटारिया,सूर्य प्रकाश पालीवाल,रमेश जोशी, मांगीलाल भोई, फतेहलाल पारिक,, गोपाल सालवी,हरी देवी,संगीता जैन, राजू कुंवर चौहान, अरुणा कटारिया,नरपत सिंह कुमावत, सत्यनारायण प्रजापत आदि उपस्थित थे l
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.