Site icon 24 News Update

गौवंष से भरा ट्रक मिला ,ट्रक के खराब होने पर चालक फरार, श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला पहुचाये

Advertisements

कविता परखा

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। सोमवार सुबह निम्बाहेडा से छोटीसादडी मार्ग पर स्थित मड्ा चौराहा नीमच जाने वाले मार्ग पर एक हॉटल के बहार एक ट्रक खराब होने से रात्रि को वहीं खडा कर रखा था सुबह होने पर ग्रामीणजनों को ट्रक को देखा वहां चालक के नहीं होने से ट्रक में पिछले हिस्से में गांव वालों को षंका होने से उसकी तलाषी ली तो पिछे की ओर उसमें दो हिस्से बना रखे थे। जिन्हे चेक किया तो गाडी के पिछले हिस्से में बीचो बीच में पाटिये लगाकर उपरी एक हिस्से में पुस्टे के कार्टून तो नीचे की ओर दुसरे हिस्से में नंदी गौवंष ठुस-ठुस कर भरे हुए मिले। इस दौरान मड्ा चौराहे के आस-पास ग्रामीणजन ,रानीखेडा सरपंच प्रतिनिधि ष्याम जाट , महेन्द्र जाट, वार्ड मेम्बर देवीलाल रावत, ओर कन्हेया लाल नाथ आदि मडृ क्षेत्रा के ग्रामीणजन उपस्थित रहकर और सूचना मिलने पर गौरक्षा दल के लोग भी एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी जाने पर मौके पर पुलिस मय जाब्ता पहुच कर गाडी की तलाषी ली गई जिस पर गाडी में 15 नंदी गौवंष को अपने कब्जे में लेकर श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला में 15 नंदी गौवंष को वहीं पर चारा व पानी खिलाकर उसके बाद श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला में सुरक्षित पहुचाया गया। पुलिस ने मामले की जांच षुरू कर ट्रक के बारे में जानकारी ली जा रही हें ।

Exit mobile version