Site icon 24 News Update

गोवर्धनविलास पुलिस की बडी सफलता, हाईवे पर वाहन चालकों को गांजा बेचने वाला गिरफतार, अभियुक्त के कब्जे से 88 ग्राम गांजा व जॉईट पेपर बरामद

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर . जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु० से० के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए बारापाल में हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालको को गांजा बेचने के आरोप में अभियुक्त लक्ष्मण मीणा पिता रामलाल मीणा उम्र 28 साल निवासी बाजार मौहल्ला बारापाल पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 88 गाम गांजा व गांजा पिने के प्रयोग में लिये जाने वाले जॉईट पेपर बरामद किये गये है।
घटना का विवरणः- दिनांक 18.01.2025 को थाना गोवर्धनविलास की टीम को सर्कल गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की बारापाल हाईवे के किनारे एक युवक हाईवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को अवैध रूप से गांजा के जॉईट बनाकर बेच रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम बारापाल पहुंची, जहां पर एक युवा उम्र का लडका पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। जिसका पुलिस टीम द्वारा पिछा कर पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम लक्ष्मण मीणा पिता रामलाल मीणा उम्र 26 साल निवासी बाजार मौहल्ला बारापाल पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर होना बताया। जिसको भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिसकी तलाशी ली तो उसकी जेब में एक पॉलिथीन की थैली मिली जिसमें गांजा व जॉईंट पेपर होना पाया गया। जिसके बारे पूछताछ की तो उसने बताया की वह हाईवे पर गुजरने वाले ट्रक चालकों को गांजे के जॉईट बनाकर बेचता हूं। उक्त घटना पर अभियुक्त के कब्जे से मौके पर 88 गाम अवैध गांजा जप्त कर अभियुक्त लक्ष्मण मीणा को गिरफतार किया गया है। जिससे गांजा खरीदने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 29/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया।
गिरफतारशुदा अभियुक्त का नाम पतेः उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त का नाम-पता निम्न है।

  1. श्री लक्ष्मण मीणा पिता रामलाल मीणा उम्र 26 साल निवासी बाजार मौहल्ला बारापाल पुलिस थाना गोवर्धन विलास जिला उदयपुर
    पुलिस टीमः-
    1.दिलीप सिंह झाला पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास
  2. अर्जुन लाल उनि
  3. धर्मवीर सिंह सउनि
  4. दिनेश सिंह कानि 678
  5. सुरेन्द्र सिंह कानि 2813
  6. जितेन्द्र सिंह कानि 2801
Exit mobile version