24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल भा०पु० से० के निर्देशानुसार, श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में श्री सूर्यवीर सिंह राठौड वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना हाजा के प्रकरण संख्या 376/2024 धारा 305 (ई) भारतीय न्याय संहिता में कार्यवाही करते हुए महात्मा गांधी राजकीय विधालय बारापाल में कृषि लेब में रखे उपकरण चोरी करने वाले अभियुक्तगण श्री ईश्वर लाल मीणा पिता भवरलाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी बारापाल बाजार मोहल्ला थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर एंव श्री बाबुलाल मीणा पिता लक्ष्मण जी मीणा उम्र 33 वर्ष निवासी बारापाल बाजार मोहल्ला थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर को गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से चोरी किये गये उपकरण बरामद किये गये है।
घटना का विवरणः- दिनांक 28.09.2024 को महात्मा गांधी राजकीय विधालय बारापाल के उप प्रधानाचार्य प्रार्थीया श्रीमती ऋतु सिंघवी पत्नि सुनिल मारु उम्र 56 वर्ष निवासी 2 ख 9 सामुदायिक भवन के पास हिरण मगरी थाना सविना जिला उदयपुर ने थाना गोवर्धनविलास पर एक प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 27.09. 2024 को रात्रि के समय मे अज्ञात चोरो द्वारा स्कुल का ताला तोड कर स्कुल के कृषि लेब में रखे उपकरण ट्री कुनर, खुदाली, हैड रेक, खुरपी, गंडासा, स्कैटीयर, हेज सीयर, दातली, ग्राफिक्ट चाकु, बेलचा, फावडे, निराई गुडाई की खुरपी आदि सामान चोरी कर ले गये। उक्त घटना पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 376/2024 धारा 305 (ई) भारतीय न्याय संहिता में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा प्रयासः-उक्त घटना के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। पूर्व में आपराधिक प्रकरणों में लिप्त बदमाशान से पूछताछ व प्राप्त आसूचना के आधार पर संदिग्ध श्री ईश्वर लाल मीणा पिता भवरलाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी बारापाल बाजार मोहल्ला थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर एंव श्री बाबुलाल मीणा पिता लक्ष्मण जी मीणा उम्र 33 वर्ष निवासी बारापाल बाजार मोहल्ला थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गई तो पुलिस टीम को गुमराह करने लगे। जिनको सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों अभियुक्तगण ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी किये की सामग्री बरामद की गई है। गिरफतारशुदा अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्डः- गिरफतारशुदा अभियुक्त श्री ईश्वर लाल मीणा पिता भवरलाल मीणा उम्र 20 वर्ष निवासी बारापाल बाजार मोहल्ला थाना गोर्वधन विलास जिला उदयपुर के विरूद्व लडाई-झगडे व लूट के कुल तीन प्रकरण दर्ज है।
पुलिस टीमः-
1. श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास
2. श्री धर्मवीर सिंह हैडकानि 77 1 2
3. श्री मनोहर सिंह हैडकानि 1461
4. श्री दिनेश कुमार कानि 2682
5. श्री शैतान राम कानि 3162
6. श्री अंकित सिंह कानि 1719
7. श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813
8. श्री जितेन्द्र सिंह कानि 2801

