श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल भा०पु०से० के निर्देशानुसार, श्री गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में श्री गजेन्द्र सिंह राव वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग प्रकरणों में अवैध शराब व प्रयुक्त मोटरसाईकल के साथ अभियुक्तगण श्री राजू मीणा पिता रमेश मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी बोरीकुंआ फला लाम्बेरी पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर व श्री प्रताप मीणा पिता भंवरलाल मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी बोरी कुंआ फला हेरी पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया है। उक्त घटना पर कमशः प्रकरण संख्या 264/24 व 265/24 धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किये गये। अभियुक्तगण को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
प्रथम घटना का विवरणः- दिनांक 07.07.2024 को पुलिस टीम को थाना सर्कल में गस्त के दौरान सूचना मिली की एक युवक मोटरसाईकल पर अवैध रूप से शराब लेकर जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने जोगीतालाब क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाईकल पर एक युवक आता हुए नजर आया। जिसको पुलिस टीम ने रोक कर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध महुवे के शराब मिली। जिसको नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम श्री राजू मीणा पिता रमेश मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी बोरीकुंआ फला लाम्बेरी पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर बताया। जिसको गिरफतार कर उसके कब्जे से अवैध शराब व मोटरसाईकल जप्त की गई। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 264/24 धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।
प्रथम घटना का विवरणः- दिनांक 07.07.2024 को पुलिस टीम को थाना सर्कल में गस्त के दौरान सूचना मिली की एक युवक मोटरसाईकल पर अवैध रूप से शराब लेकर जाने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान मोटरसाईकल पर एक युवक आता हुए नजर आया। जिसको पुलिस टीम ने रोक कर चैक किया गया तो उसके कब्जे से 05 लीटर अवैध महुवे के शराब बरामद हुई। जिसको नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम
श्री प्रताप मीणा पिता भंवरलाल मीणा जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी बोरी कुंआ फला हेरी पुलिस थाना टीडी जिला उदयपुर बताया। जिसको गिरफतार को गिरफतार कर उसके कब्जे से अवैध शराब व मोटरसाईकल जप्त की गई। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 265/24 धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गोवर्धनविलास टीम के सदस्यः-
श्री दिनेश कुमार कानि 2682
श्री भवानी सिंह राजावत पु.नि. थाना प्रभारी गोवर्धनविलास
श्री कालू लाल सउनि
श्री प्रदीप कुमार सउनि
श्री देवेन्द्र पुरी सउनि
श्री श्रवण कुमार सउनि
श्री मनोहर सिंह हैडकानि 1461
श्री अकरम खान हैडकानि 327
श्री दिनेश सिंह कानि 678
श्री सुरेन्द्र सिंह कानि 2813
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.