उदयपुर। विदेशी युवती को गोली लगने के मामले में अब चार शौकीन लडक़ों को पुलिस ने पकड़ लिया है जो अस्पताल से भाग छूटे थे। सभी शौकीन लडक़े उसी होटल में ठहरे थे जहां पर युवती ठहरी थी। रात का मंजर, गोली चलना, लडक़ों का साथ, कैब बुलाना और फिर भाग जाना। कहानी बहुत साफ हो चुकी है कि क्या और किस मसदस से ये सभी वहां पर मौजूद थे। इनका संपर्क किन-किन से था, कौन-कौन पहले संपर्क में आ चुका था, कौन आने वाला था, ये सब राज अब पुलिस के पास है। हर बार की तरह अब मंजर ‘तेरी मरजी पे अब बात ठहरी’ वाला हो गया है। ऐसा भी कह सकते हैं कि बड़े नामों का होगा खुलासा वाली खबर बन रही है जिसमें बड़े नाम कभी भी सामने नहीं आते हैं। एमबी अस्पताल में ऑपरेशन करके आर्म-पिट के नीचे पसली में लगी गोली निकाल ली गई। सीसीटीवी फुटेज पहले ही वायरल करवा दिए गए थे जिसके आधार पर 4 युवकों को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ की तो बताया कि ये चारों उस विदेशी युवती के साथ होटल में थे। इनमें से एक ने गोली लगने के बाद कैब बुलाई। खास बात यह है कि होटल के रिसेप्शन के सीसीटीवी तो सार्वजनिक हैं लेकिन वे नहीं जो अंदर के हैं। उनसे पता चल ही गया होगा पुलिस को कि कौन-किस कक्ष में ठहरा हुआ था व किसकी कहां तक आवाजाही रही होगी। पुलिस की बात पर यकीं करें तो बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में युवती को या तो डराने या फिर आपस में ही किसी कहासुनी वाले झगड़े में गोली चल गई। पूछताछ में युवती के एस्कॉर्ट सर्विस में लिप्त होने की बात बताई जा रह है। उदयपुर एसपी ने मीडिया को बयान दिया है कि थाईलैंड की मिस थाई थेम चुक (24) को गोली मारने के मामले में ध्रुव सुवालका, राहुल गुर्जर, अक्षय और अन्य को डिटेन किया गया है। अन्य का नाम आप खबर पढ़ते हुए अपने मन से ही एक्स, वाई या जेड़ मान सकते हैं, पुलिस ने नहीं बताया है। माली कॉलोनी रोड पर होटल वीरा पैलेस की घटना है। रात 1.30 बजे युवती कैब से 7 किलोमीटर दूर चित्रकूट नगर स्थित होटल रत्नम गई थी। कैब ड्राइवर ने बताया कि युवक ने कैब की बुकिंग कराई थी। बंदूक राहुल गुर्जर के पास थी। मामला सुखेर थाने में दर्ज हो गया है। मीडिया में छपी खबरों को देखें तो युवती हिंदी नहीं जानती है। पुलिस ने उससे अंग्रेजी में बयान लिए। फोन में फोटो दिखा कर आरोपियों की पहचान की। एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन का बायान आया है कि युवती फिलहाल स्वस्थ है। वो अपने अपनी फ्रेंड के साथ टूरिस्ट वीजा पर उदयपुर आई है। एसकोर्ट सर्विस की बात आने के बाद अब सहेली भी जांच के घेरे में आ गई है।
‘गोली’ मुक्त हुई थाई-युवती, 4 ‘शौकीन’ गिरफ्त में, क्या राज रह जाएगी रात की बात???

Advertisements
