Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में नगर निगम की ओर से आज फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। निगम की टीम ने गुलाब बाग से लेकर बापू बाजार तक दुकानों के बाहर सरकारी सड़क पर रखे समान को जब्त किया गया। इस दौरान दुकानदार निगम के अधिकारियों से सामान वापस देने की गुहार भी लगाते रहे। लेकिन किसी सामान को लौटाया नहीं गया। निगम की टीम ने दुकानदारो को आगाह भी किया कि किसी भी तरह के बोर्ड और समान बाहर नहीं रखें। इससे व्यस्ततम बाजार में ट्राफिक जाम की स्थित बन रही है।

