Site icon 24 News Update

बार बार पावर कट से परेशान बापू बाजार के व्यापारियो ने गुलाब बाग पावर हाउस जाकर किया विरोध

Advertisements

24 News Update उदयपुर, अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा बार-बार पावर कट करने के विरोध में आज बापू बाजार के व्यापारियों ने गुलाब बाग स्थित पावर हाउस जाकर एक्सईएन योगिता सिंह राजावत के समक्ष विरोध व्यक्त किया और आए दिन होने वाली बिजली कटौती पर नाराजगी जताई।
बापू बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुखलाल साहू ने बताया कि पिछले 15 दिनों मे तीसरी बार सुबह 11:00 से 5:00 तक पावर कट करने की सूचना से बापू बाजार के व्यापारी आक्रोशित हो गए और व्यापारियों ने सुबह 11:00 बजे गुलाब बाग पावर हाउस कार्यालय पहुंचकर एक्सईएन योगिता सिंह राजावत के समक्ष विरोध व्यक्त करते हुए पिछले पंद्रह दिन मे तीसरी बार पावर कट करने व उसके अलावा भी बार बार बिजली बंद होने से व्यापारियो को होने वाली परेशानीयो से अवगत कराया जिस पर राजावत ने व्यापारियों की समस्याओं पर सहमति जताते हुए तुरंत विद्युत आपूर्ति बहाल करवाई ।
राजावत से भेंट के दौरान बापू बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुखलाल साहू, महामंत्री नरेंद्र जैन, बापू बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह पंवार, बापू बाजार सर्किल एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद लोढा, महामंत्री यशवंत कटारिया के अलावा सुरेश किंगरानी, अम्बालाल साहू, सुशील बिलोची, सुरेश कुमार खुराना आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Exit mobile version