24 न्यूज अपडेट, राजसमंद। आमेट थानाक्षेत्र के दोवड़ा स्कूल के अध्यापक इंद्रजीत सिंह पर अपनी शिष्या को ही भगा ले जाने का आरोप लगा है। परिजनों ने शिक्षक इंद्रजीत सिंह के खिलाफ आमेट थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार अध्यापक दो साल से दोवड़ा स्कूल में कार्यरत था। सोमवार को 12 वी क्लास पढ़ रही शिष्या को बहला फुसला कर भगा ले गया इसको लेकर परिवारजन ने सोमवार को आमेट थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर गांव सहित आसपास के लोग आज स्कूल परिसर पहुंचे और तालाबंदी की। सभी ग्रामीणों की मांग है कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर भारी आक्रोश है। विद्यालय के मंदिर में पढ़ाए जाने वाले गुरु ही अगर इस तरह की हरकतों पर उतर जाए तो गुरु शब्द के ऊपर से लोगो का विश्वास ही उठ जाएगा। परिवारजन ने बताया कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर लड़की को दस्तयाब करने की मांग की है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.