24 न्यूज अपडेट. जोधपुर। उदयपुर राज घराने के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ आज जोधपुर के बापिणी गांव में गजेंद्रसिंह शेखावत का समर्थन करने पहुंचे। उदयपुर राज परिवार के लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ का जोधपुर पहुंचना कई नए संकेत दे रहा है। उदयपुर की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें या उनके परिवार को टिकट मिल सकता है मगर टिकट दूसरे गुट के राज परिवार के कुंवर विश्वराजसिंह मेवाड़ को टिकट दे दिया गया। उसके बाद लोकसभा चुनाव में भी उसी परिवार को टिकट मिल गया। इसके बाद से लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ कुछ दिनों से स्थानीय कार्यक्रमों में भी ज्यादा सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे थे। अब शेखावत के समर्थन के रास्ते वे कौनसा पॉलिटिकल रास्ता तय करने वाले हैं ये आने वाला समय ही बताएगा। जोधपुर पहुंच कर एयरपोर्ट के बाहर लक्ष्यराजसिंह मीडिया से रुबरू भी हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया व कहा कि जुझारू कार्यकर्ताओं की भाजपा में फिर से वापसी हो रही है। मानवेंद्रसिंह जसोल के भाजपा में आने के सवाल पर कहा कि परिवार के साथ वापस जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलती है। मेवाड़ ने कहा कि ने कहा कि वह आज जोधपुर में गजेंद्रिसंह शेखावत के समर्थन में छोटे भाई के रूप में उपस्थित हुए हैं। वे भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत की लोहावट के बापिणी गांव में जनसभा में शामिल हो रहे है।
गजेन्द्रसिंह शेखावत के समर्थन में जोधपुर पहुंचे लक्ष्यराजसिंह मेवाड़

Advertisements
