Site icon 24 News Update

गंगूकुंड में अज्ञात युवक ने लगाई छलांग, नागरिक सुरक्षा दल ने निकाला शव

Advertisements

नोट…खबर लगातार अपडेट की जा रही है। छलांग लगाने वाला है मजदूर, नशे में था

24 news update उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। रविवार सुबह 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से गंगूकुंड आयड़ स्थित में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। करीब 10 मिनट के अथक प्रयास के बाद शव को भूपालपुरा पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया है। टीम में वाहन चालक सुरेश सालवी गोताखोर नरेश चौधरी दिव्यांशु वैष्णव भवानी शंकर वाल्मीकि हितेश सोलंकी एवं व बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया मौजूद हैं।
इस बारे में अपडेट आया है व गंगू कुण्ड पर मौजूद पुजारी ने बताया कि डूबने वाला मजदूर था जो अक्सर गंगू कुण्ड पर आता रहता था। वह बेकनी पुलिया पर मजदूरी के लिए जाया करता था। उन्होंने बताया कि वह नशे में आया व दौड़ता हुआ जा रहा था। गंगू कुण्ड में छलांग लगा दी। पूर्व पार्षद पति महेश भावसार को सूचना दी जिन्होंने सिविल डिफेंस टीम और पुलिस को बताया।

Exit mobile version