Site icon 24 News Update

गंगू कुण्ड में डूबे दो युवक, एक शव निकाला, दूसरे की तलाश जारी, रेस्क्यू में आई टीम के पास केवल बलाई और बांस-बल्लियां

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शहर में आयड़ स्थित गंगू कुण्ड में दो युवकों के डूबने की शॉकिंग न्यूज मिल रही हैं। मौके पर बडी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है और सिविल डिफेंस टीम पिछले डेढ़ घंटे से एक युवक का शव निकालने के बाद दूसरे को ढूंढने का प्रयास कर रही है। भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी भी मौके पर ही मौजूद है। एक युवक के शव को निकालने के बाद मोर्चरी में भिजवाया गया है। बताया गया कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि पुलिस थाना भूपालपुरा थाना क्षेत्र में गंगू कुंड में दो व्यक्ति डूब गए हैं। सूचना पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर गितेशश्री मालवीय के आदेश पर रेस्क्यू टीम का गठन कर मौके के लिए रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंच कर एक शव को बाहर निकाल लिया है व दूसरे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। टीम में वाहन चालक पुष्कर चौधरी गोताखोर दीपक वडेरा नरेश चौधरी प्रवीण सिंह राठौड़ विष्णु राठौर सोहनलाल कपिल सालवी आदि मौजूद हैं। एक शव को निकाल लिया गया है व युवक अलवर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस बीच यह बात भी सामने आई है कि रेस्क्यू को आई टीम के पास केवल बांस और बल्लियां ही हैं। कुछ स्थानीय युवक भी बार-बार डुबकी लगा कर शव की तलाश कर रहे हैं। मौके पर गोताखोर तक नहीं पहुंचे हैं। इससे साफ पोल खुल रही है कि सिविल डिफेंस की तैयारी के नाम पर बातें सिर्फ हवा-हवाई हैं। टीम के पास गोताखारी के उपकरण भी होने जरूरी हैं क्योंकि झीलों के शहर में कहीं भी कभी भी इस तरह का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ सकता है। आखिर कब तक बांस-बल्लियों के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाते रहेंगे। जिला कलेक्टर और विधायक जितना ध्यान आयड़ में लगा रहे हैं उतना भी ध्यान इस ओर दे दे ंतो समस्या दूर हो सकती है।

नोट : गंगू कुण्ड से निकाले गए शव और डूबे युवक के बारे में ऑथेंटिक जानकारी अगली खबर में दी जाएगी।

Exit mobile version