Site icon 24 News Update

खेत में दवा छिड़काव के दौरान किसान की बिगड़ी हालत:ईलाज के दौरान तोड़ा दम,मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र के ऊपरेड़ा गांव में खेत में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते वक्त जहरीली गैस से युवक की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।मामला बनेड़ा थाना क्षेत्र के ऊपरेड़ा गांव का है यहां में खेत में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करते घीसूलाल जाट बुधवार को दोपहर में करीब 12 बजे अपने खेत में फसलों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था, इसी दौरान कीटनाशक की जहरीली गैस से नारायण लाल की हालत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया।मौके पर अन्य परिजन युवक को में पहले बनेड़ा अस्पताल ले गए जहां युवक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान इसने दम तोड़ दिया। युवक के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया गया। आज परिजनों की मौजूदगी में बनेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Exit mobile version