खास पड़ताल में जानिये रावत की संपत्ति का पूरा ब्योरा
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। लोकसभा सीट उदयपुर से आज भाजपा के मन्नालाल रावत ने नामांकन भरा। अपने एफिडेविट में उन्होंने बताया है कि उनके पास कोई वाहन नहीं है। पत्नी के पास स्कूटी हीरो होण्डा प्लेजर है। आय का जरिया उनकी पेंशन है। पत्नी कृषि कार्य करती हैं। उनके पास केवल 20 ग्राम सोना है जबकि पत्नी के पास 400 ग्राम सोने के जेवर हैं जिनकी कीमत 26 लाख 60 हजार है जबकि डेढ़ किलो चांदी है जिसकी कीमत 10 लाख 50 हजार है। रावत ने राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, हिरण मगरी, सेक्टर-5 उदयपुर से लोन लिया हुआ है जिसका 2 लाख 42 हजार रूपया बकाया है। रावत की संपत्ति का सकल कुल मूल्य 38,39,241.91 रू. है जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति का सकल कुल मूल्य 56,25,446.61 रू. है। उनके बेटे की संपत्ति का मूल्य 7,30,277.00 रू. है जबकि बिटिया की संपत्ति का मूल्य 6,30,242.00 रू. है।
इससे पूर्व उदयपुर से भाजपा उम्मीदवार मन्नालाल रावत ने गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की उदयपुर लोकसभा सीट की अधिसूचना आज ही जारी हुई है व इसी के साथ आज नामांकन भी आरंभ हो गए। उदयपुर से भाजपा के उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी रावत के प्रस्तावक के रूप में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और भाजपा नेता प्रमोद सामर मौजूद रहे। आपको बता दें कि नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रेल है।
रावत के पास किस खाते में कितना धन
(1) एसबीआई बैंक ट्रेसरी ब्रांच, उदयपुर बचत खाता संख्या : 51040568942 में जमा राशि 1378042.00 रू.
(2) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, हिरण मगरी, उदयपुर, बचत खाता संख्याः 5574368768 में जमा राशि 231951.00 रु.
(3) आईडीबीआई बैंक, सहेली मार्ग, उदयपुर बचत खाता संख्या : 050104000164351 में जमा राशि 79355.30 रु.
(4) राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, गोवर्धन विलास, उदयपुर में चालु खाता संख्याः 83091464786 में जमा राशि 5000.00 रू.
(5) राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, गोवर्धन विलास, उदयपुर में जोईन्ट खाता संख्या : 11347125979 में जमा राशि 4822.61 रू.
रावत की पत्नी के बैंक खाते व उनमें जमा धन
(1) राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक गोवर्धन विलास, उदयपुर में जोईन्ट खाता संख्या : 11347125979 में जमा राशि 4822.61 रु.
(2) राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक गोवर्धन विलास, उदयपुर में बचत खाता संख्या : 11347171415 में जमा राशि 742438.00 रू.
रावत के पिछले 5 साल के रिटर्न
16,98,320/-रु. (2023-24)
13,05,010/-रु. (2022-23)
10,88,380/-रु. (2021-22)
9,56,360/-रू. (2020-21)
11,85,307/-रु. (2019-20)
हाथ में नकदी
रावत : 2,04,500.00 रू.
पत्नी : 23,000.00 रू.
रावत के नाम पर लोन
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक, हिरण मगरी, सेक्टर-5 उदयपुर से हॉन लोन बकाया 2,42,000/-रू.
रावत ने एमएलएसयू से प्राप्त की उच्च शिक्षा
12वीं, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापगढ़ (राज.) सत्र 1991 (माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर)
एम.ए. (लोक प्रशासन)- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज) सत्र 1996
विद्या-वाचस्पति (पी.एच.डी.) दृ मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.) सत्र 2014
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.