24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से आज खाटूश्याम जन्मोत्सव सायंकाल 7 बजे से डबोक एयरपोर्ट रोड पर स्थित तुलसीदास जी की सराय मे बन रहे विशाल श्री श्याम मन्दिर प्रांगण मे भव्य रुप मे होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि श्याम बाबा के जन्मोत्सव के लिए जयपुर से मरु कोकिला सीमा मिश्रा को आमंत्रित किया है। सीमा मिश्रा ने राजस्थनी लता मंगेशकर के नाम से पूरे विश्व मे राजस्थान की अनूठी पहचान बनाई है। इसी प्रकार देश के कोने कोने मे उदयपुर का नाम रोशन करने वाली केमिता राठौड भी जन्मोत्सव के भजनो से आनंदित करेगी। अन्य अनेक स्थानीय गायक भी अपनी हाजिरि लगायेंगे।
मन्दिर निर्माण प्रांगण मे बने पाण्डाल को अनिल वैद अन्तिम रुप देने मे जुटे है तो मैन रोड से पाण्डाल तक रगं बिरंगी लाईटो से हरि भाई चमकायेगें। फूलमालाओ से बाबा का दरबार जयपुर के साँवरिया डेकोरेटर के राहुल शर्मा सजाकर श्रृंगार करेंगे। संगतकार नीमच से उमेश म्यूजिकल ग्रुप का दल आ रहा है। खेतान के अनुसार पाण्डाल को खिलोने गुब्बारो से सजायेगें। दरबार के समक्ष तीन मंजिला मिल्क कैक , बाजरे के खिचडा के साथ छप्पन भोग प्रसाद धराया जायेगा।
सेक्टर 5 मे मेगा टेलेंट हंट मे चयन करेगी सीमा मिश्रा
इससे पूर्व सीमा मिश्रा प्रातः 10 बजे से लश्करी अग्रवाल पंचायत भवन सेक्टर 5 मे आयोजित गीत संगीत प्रतियोगिता के आडिशन मे शास्त्रीय, लोक तथा सुगम संगीत प्रतियोगिता मे विभिन्न आयु वर्ग के स्वर साधको का जयपुर मे होने वाले आफ लाइन टेलेंट हंट “स्वर माधुरी 2024 सीजन-2“ के लिए चयन करेगी।
खाटूश्याम जन्मोत्सव में सीमा मिश्रा के जन्मोत्सव भजनों के बीच तीन मंजिला मिल्क कैक छप्पन भोग धरायेंगे

Advertisements
