कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। पवित्र श्रावण कृष्ण द्वादशी के पावन अवसर पर गुरूवार को खरडेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा खरडेश्वर महादेव की शाही सवारी गाँधी चौक से होकर महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित खरडेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई। शाही सवारी के दौरान बडी संख्या में शिवभक्त जयकारे लगाते व भजनों की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक श्री चन्द्रभान सिंह आक्या के निर्देशन पर चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के बाहर शाही सवारी व धर्मप्रेमी शिवभक्तों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व यु.आई.टी. चेयरमैन सुरेश चंद्र झंवर, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, शेलेन्द्र झंवर, पुर्व नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, आदि ने शाही सवारी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

