Advertisements
24 News Update निम्बाहेडा. नगर के प्राचीन मंदिर श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास की तैयारियां पुन कर ली गई है दशहरा मैदान स्थित श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री ढाबेश्वर महादेव की 4 अगस्त को भव्य शाही सवारी हाथी पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलने वाली है जिसमें दूर दराज से भक्तगण आकर बाबा के दर्शन करते है सवारी का मार्ग श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से कसोद दरवाजा ,आजाद चौक ,पीपल चौक , साजन लस्सी से सब्जी मंडी चोराया,मोती गेट ,गणेश मंदिर ,होली थड़ा,जेल के सामने होकर नया बाजार , चित्तौड़ी दरवाजा , दशोरा चौक,डाक बगला रोड, पंचोली चौक,चंदन चौक , परशुराम सर्कल ,शिवाजी चोक,श्री राम कॉलोनी,नीमच रोड होते हुए पुनः श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर आयेगी । जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं भक्तगण शामिल होगे विशेष आकर्षण हाथी पर भगवान श्री महाकाल स्वरूप में , भूतों की बारात, ढोल , ढोल तासो के साथ महाकाल की भव्य शाही सवारी निकलेगी

