खबर का गहरा असर…
शंभूपुरा।ओम जैन शंभूपुरा।
हमारा उद्देश्य किसी के खिलाफ नेगेटिव खबर लगाने का नही रहता है लेकिन कही बार सरकारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आमजनता के हित मे ऐसा कदम उड़ाना पड़ता है ताकि जिम्मेदारों को जगाया जा सके।
ऐसा ही एक मामला सामने आया शंभूपुरा ग्राम पंचायत में जहाँ मुख्य सावा चोराये पर बना एक सार्वजनिक शौचालय जो बरसो से गन्दगी से सटा हुआ था, जहाँ सफाई नही होने से सरकार के लाखों रुपये लगे वो बर्बाद हो रहे थे वही ग्रामीणों यात्रियों ओर विशेषकर महिलाओ को गम्भीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
जब बार बार वार्डपंचों, ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत को बताने के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई सुध नही ली तो हमने रविवार को एक खबर प्रमुखता से ” शंभूपुरा पंचायत कि कुम्भकर्णीय नींद से आमजन परेशान, लाखो रुपये खर्च कर बनाया सार्वजनिक शौचालय देखरेख के अभाव में बदहाल” शीर्षक से प्रमुखता से खबर लगा जनता कि आवाज को अशिकारियो तक पहुचाया जिस पर बीडीयो पंचायत सीमित चित्तौड़गढ़ समुन्द्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए जनता की इस समस्या को गम्भीरता से लेकर तुरन्त ग्राम पंचायत को सफाई के निर्देश दिए और रविवार को ही सफाई करवा यात्रियों ओर महिलाओ के लिए पुनः शौचालय सुचारू करवाया, जिस पर क्षेत्रीय दुकानदारों, महिलाओ, यात्रियों, वार्डपंचों सहित ग्रामीणों ने मीडिया सहित बीडीयो का आभार जताया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.