24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर, 15 नवम्बर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकश बागड़ी एवं जय निमावत, पीसी चावला, पूरण खटीक सहित पदाधिकारियों ने शुक्रवार को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगइन का यूट्यूब चैनल शुरु किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि समाज का यह पहला यूट्यूब चैनल है जिसमें समाज की गतिविधियां प्रसारित की जाएगी। जिस प्रकार से संगठन की गतिविधियां और प्रकल्प बढते जा रहे हैं उसको देखते हुए संगठन से पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद शुक्रवार को खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के यूट्यूब चैनल लॉन्च किया गया। इसे यूट्यूब पर केएसआरएस खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के नाम से सर्च किया जा सकता है। बागड़ी ने बताया कि इस चैनल में सिर्फ खटीक के सामाजिक कार्यक्रम ही प्रसारित किए जाएंगे। आगामी 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को होने वाले सामूहिक विवाह समारोह 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह भी निशुल्क करवाया जा रहा है। सामूहिक विवाह से संबंधित जानकारियां भी इस चैनल के माध्यम से समाजजनों तक पहुंचाई जाएगी। जय निमावत ने बताया कि खटीक समाज का यूट्यूब चैनल भी समाज को आगे बढाने का एक प्रयास है। संगठन की ओर से आए दिन कोई न कोई गतिविधि की जा रही है जिसे समाज तक पहुंचाने के लिए यह चैनल एक माध्यम बनेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश महासचिव पीसी चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, माया खटीक, भेरूलाल बागड़ी, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.