Site icon 24 News Update

कोटड़ी श्याम चारभुजा नाथ दर्शन के लिए गए दो दोस्ततालाब में डूबे एक की मौत,दूसरे का इलाज जारी

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन को गए दो दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई।जबकि दूसरे का इलाज जारी है।भीलवाड़ा से दोनों दोस्त कोटडी जलझूलनी महोत्सव में शामिल होने के लिए कोटड़ी चारभुजा नाथ पहुंचे थे,जहां आज सुबह दोनों तालाब पर नहाने गए थे।इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों दोस्त तालाब में डूबने लगे।ग्रामीणों ने जब इनको तालाब में डूबते देखा तो तुरंत इन्हें बचाने के लिए तालाब में कूदे एक किशोर को तो लोगों ने बचा लिया, लेकिन तब तक दूसरा गहराई में जा चुका था।करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसके शव को पानी से बाहर निकाल हॉस्पिटल भिजवाया,जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर
दिया। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा के अहिंसा सर्किल में रहने वाला मोहित नलवाया (जैन) अपने कुछ दोस्तों के साथ कोटडी जलझूलनी महोत्सव में चारभुजा नाथ के दर्शन करने गया था शनिवार सुबह दोनों दोस्त साथ नहाने के लिए कोटडी तालाब की ओर गए।जहां पैर फिसलने से दोनों दोस्त डूबने लगे।मौके पर मौजूद लोगों ने एक को बचा लिया, लेकिन दूसरा गहराई में चला गया।आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला और हॉस्पिटल भिजवाया जहां ड्यूटी डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया।किशोर के डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग तालाब के पास इकट्ठा हो गए। जानकारी मिली कि फिलहाल पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया और परिजनों को सूचित किया।उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा ।

Exit mobile version