24 न्यूज अपडेट, जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में तनाव कम करने एवं उनका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर करने के लिए निर्धारित मानदंडों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को कोचिंग संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं नागरिक सुरक्षा की बुनियादी जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश दिये हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कोचिंग संचालकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रत्येक कोचिंग संस्थान में जयपुर सक्षम अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कोचिंग संचालकों एवं प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन के दौरान सामुदायिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर की अपील पर बैठक में ही कोचिंग संचालकों ने 7 सायरन लगवाने की घोषणा भी कर दी।
जिला कलक्टर ने कोचिंग संचालकों को निर्देश दिये कि अंकों का भार मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट का कारण ना बने इसके लिए निर्धारित मानदंडों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने पदाधिकारियों को कोचिंग में फन डे गतिविधियों के साथ-साथ गेटकीपर ऑनलाइन ट्रेनिंग भी करवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों की नियमित मॉनिटरिंग के लिए निगरानी तंत्र को प्रभावी बनाने, मनोसलाहकारों एवं काउंसलर्स की नियुक्ति करने, समय-समय पर सह-शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन करने, ईजी एग्जिट ऑप्शन एवं फीस रिफंड पॉलिसी, टेली-मानस एवं अन्य टोल फ्री हेल्पलाइन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संस्थानों प्रबंधकों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को निर्धारित मानदंडों के अनुसार व्यवहार करने विद्यार्थियों का मनोबल बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्ति जिला कलक्टर श्री संतोष कुमार मीणा सहित नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.