Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले के जयसमंद ब्लॉक में जावर माइंस पुलिस थाना क्षेत्र के डांगी खेड़ा गांव में मंगलवार सायं को तेज गर्मी को देखते हुए कुलर में पानी भरते समय करंट लगने से एक युवक को घायल अवस्था में उदयपुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया । जावर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया गौतम लाल पटेल पिता लालू जी पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी डांगी खेड़ा धावडीया अपने घर में कुलर में पानी भरते समय अचानक करंट लगने से गंभीर घायल हो गया । घायल अवस्था में परिजन उदयपुर अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया । जिसकी रिपोर्ट मृतक के बड़े भाई गोविंदराम पटेल ने ने जावर माइंस पुलिस थाने में दी । पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा गया ।

