Site icon 24 News Update

खेत पर सिंचाई करने गए सरकारी शिक्षक की मौत

Advertisements



सलूंबर। जिले के सराडा थाना क्षेत्र के बंडोली गांव में खेतों में पानी पिलाने गए एक सरकारी शिक्षक की मौत का मामला सामने आया है। सराडा थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बंडोली गांव में सोमवार अलसुबह खेतों में पानी पिलाने गए एक सरकारी शिक्षक नरेंद्र पटेल(53) पुत्र धुलजी पटेल अचेत अवस्था मे पड़े मिले। जिस पर आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे जो आनन फानन में नरेंद्र को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।जहाँ चिकित्सको ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।शव को सराडा मोर्चरी मे रखवाया गया।वही परिजन आसपास के खंभे से करंट आने से मौत की शंका जाहिर कर रहे थे लेकिन मृतक के शरीर पर कहीं पर भी चोट के या करंट लगने के निशान नहीं पाए गए।वहीं चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया।पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सोप दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों ने संभवत हार्ट अटैक से मौत होने का हवाला दिया। वहीं परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि मौत करंट लगने से हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट होगा ।

Exit mobile version