उदयपुर। एसपी यागेश गोयल के द्वारा साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम हेतू अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर छगन पुरोहित के सुपरविजन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि सुशील कुमार जानू व कानि मुकेश कुमार गठित की गई। साईबर साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 364366.20 रूपये रिकवर करा पीडितो को दिलाये गये। थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंकों को तत्काल पत्राचार कर ठगों के खाते फीज करवाये जाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये पीडित व्यक्यिो के पैसे रिकवर करवाये गये।
निम्न मामलो में गत 2 माह में राशि रिकवर कराई गई
1. श्री नाहरसिह के साथ क्रेडिट कार्ड पर लग रहे चार्ज को कम करने का बोल कर ओटीपी मांग कर खाते से 250000 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को 200000 रूपये की राशि रिकवर करवाई गई।
2. गौरव मेहता को फोन कर क्रेडिट कार्ड चालू करने का बोल कर ओटीपी मांग का 70986.20 रूपये निकाल लेना जिस पर पीडित को सम्पूर्ण राशि 70986.20 रूपये रिकवर कराई गई।
3. अनीश सिंघल गुगल पर ऑनलाईन कोचिंग को सर्च किया गया जिस पर एडवांस फीस जमा कराने के नाम पर 18880 रूपये जमा कराने का कहकर धोखाधड़ी करना जिस पर सम्पूर्ण राशि 18880 रूपये रिकवर कराई गई।
4. गिरीश कुमार गुप्ता के साथ टेलीग्राम पर गुगल रिव्यू के नाम पर कमीशन का बता कर 23000 रूपये की ठगी की गई। जिस पर सम्पूर्ण राशि 23000 रूपये पीडित को लौटाई गई।
5. संजय साल्वी के पास खाते में पैसे भेजने का मैसेज भेजे 21700 रूपये प्राप्त कर धोखाधडी करना जिस पर सम्पूर्ण राशि 21700 रूपये पीडित को लौटाई गई।
6. मुस्कान खत्री को फोन कर पटाखे की फैक्टी के नाम पर 10000 रूपये की धोखाधडी की गई जिस पर प्रार्थीया को सम्पूर्ण 10000 रूपये की राशि रिकवर कराई गई।
7. अकरम के पास खाते में पैसे भेजने का मैसेज भेजे 10000 रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी करना जिस पर सम्पूर्ण राशि 10000 रूपये पीडित को लौटाई गई।
8. रामपाल के साथ मोबाईल पर फोन कर मोबाईल हैंक कर ओटीपी भेज खाते से 9800 रूपये निकाल लेना जिस पर सम्पूर्ण राशि 9800 रूपये रिकवर कराई गई।
इस प्रकार अलग अलग रिपोर्ट पर कुल राशि 364366.20 रूपये पीडितो को लौटायी गई।
उक्त टीम द्वारा गत 4 महीने में 488878.20 रूपये की रिकवरी कर पीडित को दिलवाये जा चुके है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.