24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। चौरासी में अब लिकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। पुलिस और आबकारी विभाग ने सोमवार शाम को बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के गुजरात बॉर्डर से सटे रेस्टोरेंट बार पर छापेमारी की व मामला दर्ज किया। दोनों टीमों ने मिलकर रेस्टोरेंट बार अशीरियन पैलेस पर छापेमारी की है। सेल्समैन को गिरफ्तार किया। रामसागड़ा थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया। बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के गुजरात बॉर्डर से सटे रेस्टोरेंट बार पर छापा डाला गया। इसमें कई तरह की गड़बड़ियां मिली। सेल्समैन को गिरफ्तार किया है। रेस्टोरेंट के लाइसेंसधारी बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई की तो आचार संहिता के बहाने है मगर इससे कई सवाल भी खडे हो रहे हैं खास तौर पर इसकी टाइमिंग को लेकर। रामसागड़ा थाना क्षेत्र में बताया गया कि गुजरात बॉर्डर पर सटे वीरपुर में इस बार रेस्टोरेंट में अवैध गतिविधियों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से साझा कार्रवाई की गई। सेल्समैन चंदन गोमाराम मीणा निवासी नरलाई थाना देसूरी, जिला पाली हाल वीरपुर को पुलिस ने पकडा है। इस बार का लाइसेंस बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के नाम है। जांच के दौरान रेस्टोरेंट बार में ड्राई डे के दिन अवैध शराब पिलाने, स्टॉक रजिस्टर में बिक्री को लेकर इंद्राज में गड़बड़ी मिली। जिस पर पुलिस ओर आबकारी विभाग ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस ने यह कैसे तय किया कि यह सब सेल्समैन की गलती से हो रहा था। उसने मालिक को क्यों नहीं पकड़ा। सेल्समैन ने ही यह गड़बड़ी की यह कैसे तत्काल तय कर लिया गया। इन सवालों के चलते पूरी कार्रवाई ही सवालों के घेरे में आकर पॉलिटिकल बन गई है। बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत के खिलाफ भी रेस्टोरेंट बार के नियमों के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.