Site icon 24 News Update

किंग्स वाटर पार्क मामला : पूर्व प्रधान, पूर्व सरपंच सहित 10 जने गिरफ्तार, पूर्व प्रधान देवीलाल जाट और पूर्व सरपंच संजय वैष्णव को उदयपुर से किया डिटेन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। किंग्स वाटर पार्क में गुरुवार को जेसीबी से पूरे वाटर पार्क में हदशत फैलाने और 500 लोगों के बीच भगदड़ मचाने के मामले में पुलिस तीन दिन बाद हरकत में आई और पूर्व प्रधान और उनके ग्रुप के 6 जनों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को किंग्स वाटर पार्क में पंगे के बादये लोगों ने जेसीबी लेकर आए और फिल्मी स्टाइल में उत्पात मचाया जिसके वीडियो वायरल हो गए थे। गंगरार थाना पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें पूर्व प्रधान और पूर्व सरपंच शामिल हैं। बताया जा रहा है कि फ्री में वाटर पार्क में एंट्री करने की बात को लेकर कर्मचारियों से मारपीट हुई थी। आसपास के गांवों से कई युवक मौके पर जेसीबी लेकर आ गए व पूरे वाटर पार्क में उत्पात मचा दिया। आरोपियों को शुक्रवार रात को सदर थाना चित्तौड़गढ़ में हिरासत में रखा गया था व शनिवार सुबह बड़ीसादड़ी कोर्ट में पेश किया गया। सबको 10 जून तक पीसी रिमांड पर लिया गया है। बातया गया कि वाटर पार्क में सोनियाणा और सादी गांव के कुछ युवक निःशुल्क प्रवेश चाहते थे। युवकों का कहना था कि वे लोकल हैं तो शुल्क किस बात का। वाटर पार्क के कर्मचारियों के साथ झड़प हुई तो पूर्व प्रधान देवीलाल और पूर्व सरपंच संजय वैष्णव की एंट्री हो गई। बहस के बाद पूर्व प्रधान और पूर्व सरपंच ने आसपास के गांवों से युवकों को बुला लिया। हथियारों से लैस होकर जेसीबी के साथ चढाई कर दी। उस दौरान वाटर पार्क में लगभग 500 लोग थे व अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस मामले में शुक्रवार को गुर्जर समाज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। पुलिस पूर्व प्रधान देवीलाल जाट और पूर्व सरपंच संजय वैष्णव को उदयपुर से डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ लाई। दोनों पक्षों से कुल 10 जनों देवीलाल जाट, संजय वैष्णव, छोटूलाल गुर्जर, गोपाल सिंह, कन्हैया लाल, लोकेश गुर्जर, मुकेश जाट, बाबूलाल गुर्जर, गुलाब गुर्जर, जगदीश जाट को गिरफ्तार किया गया। गंगरार क्षेत्र में माहौल खराब ना हो इसके लिए सदर थाने में सभी आरोपियों को रखा गया है।

Exit mobile version