24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के गंगरार में किंग्स वाटर पार्क में खुलेआम फिल्मी स्टाइल में बुलडोजर से तोड़फोड़ कर वहां पर मौजूद 500 लोगों में जबर्दस्त दहशत पैदा करने वालों पर कार्रवाई करना वहां के थानाधिकारी को महंगा पड़ गया है। अब गंगरार थानाधिकारी को एसपी सुधीर जोशी ने आदेश जारी कर लाइन हाजिर कर दिया। इसके पीछे प्रशासनिक कारण बताया जा रहा है मगर किसी भी घटना के बाद अगर किसी को हटाया जाता है तो यह सफाई और कारण बचकानी लगती है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेताओं के दबाव में यह कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि इस मामले में दोनों पक्षों के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गंगरार थानाधिकारी मोतीराम सारण को लाइन हाजिर किया है व इसके पीछे प्रशासनिक एसपी बता रहे हैं मजे की बात है कि घाटना के बाद अचानक एसपी साहब को प्रशासनिक कारण याद आ गए जो पूरे जिले ही नहीं पुलिस महकमे में भी चर्चा का विषय बन गए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करती तो क्या करती। पुलिस के लिए हालत ऐसी हो जाती है कि आगे कुआं, पीछे खाई। एक तरफ नेता, दूसरी तरफ दूसरे तरह के दबाव। वाटर पार्क में तोड़फोड़ करने में गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट, पूर्व सरपंच संजय वैष्णव सहित सादी और सोनियाणा गांव के कई युवकों पर आरोप है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी व दोनों पक्षों के 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। इधर कल जाट समाज ने इस कार्रवाई पर विरोध जताया था। बीजेपी जिलाध्यक्ष मिठ्ठुलाल जाट और कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने पूर्व प्रधान और उनके साथियों के खिलाफ लूट सहित अन्य बड़ी धाराओं का लगाना गलत माना और प्रदर्शन किया।
नेतागिरी जिंदाबाद : वाटर पार्क में जेसीबी वालों पर कार्रवाई करने वाले थानेदार साहब राजनीतिक दबाव के कारण हो गए लाइन हाजिर

Advertisements
