Site icon 24 News Update

कांग्रेस अपने ही द्वारा लगाए गए कर को बता रही “जज़िया कर” – 2019 में शुरू किया, अब कर रही विरोध

Advertisements

24 News Update नाथद्वारा, 25 जून। नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष के हालिया बयान को “जनता को गुमराह करने वाला” बताते हुए कहा कि कांग्रेस बोर्ड ने 2019 में खुद जिस टैक्स एवं नियमावली को लागू किया, आज उसी का विरोध कर रही है। यह “जज़िया कर”—जिसे कांग्रेस ने पूरे राजस्थान में लागू किया था—अब कांग्रेस नेता अपनी विफलताओं और घोटालों से ध्यान हटाने के लिए मुद्दा बना रहे हैं।

हाल ही में नगरपालिका द्वारा कराए गए विशेष ऑडिट में कांग्रेस बोर्ड के पिछले कार्यकाल के घोटाले उजागर हुए हैं। ऑडिट रिपोर्ट में महँगी नगरपालिका ज़मीनों को औने-पौने दाम पर अपने चहेतों को सौपना, मनमाने भुगतान, तथा नियमों को दरकिनार कर निर्माण स्वीकृतियाँ जारी करने जैसी अनियमितताएँ दर्ज हैं। इन खुलासों के सार्वजनिक होते ही कांग्रेस की पूर्ववर्ती कार्यशैली पूरी तरह से जनता के सामने बेनक़ाब हो गई है।

Exit mobile version