24 न्यूज अपडेट सलूंबर । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार सुबह विषेश योग्यजन महीला की परिवेदना को ध्यान पूर्वक सुना और जल्द ही समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की सादगी से हम सब परिचित हैं लेकीन एक बार फिर से उनकी सादगी देखने को मिली जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने कलेक्ट्री परिसर में आने वाले विशेष योग्यजन और बुजुर्गो की सुविधा के लिए अलग से बैठने की व्यव्स्था की हे जिससे विशेष योग्यजन और बुजुर्गो को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसी क्रम में आज एक विषेश योग्यजन महीला अपनी परिवेदना ले कर कलेक्ट्री पहुंची तो इसकी सूचना जेसे ही जिला कलक्टर को मिली वह स्वयं अपने कक्ष से बाहर आए और तुरंत महीला से मिलने पहुंचे और बड़े ही ध्यान से उनकी परिवेदना को सुना और कहा की जल्द ही आपकी परिवेदना का समाधान किया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने खड़े रहकर उनकी सारी समस्या को सुना।
कलेक्ट्रेट आई विशेष योग्यजन महिला की कलेक्टर ने ध्यान से सुनी हर बात

Advertisements
