24 न्यूज अपडेट सलूंबर । जिले में पंचायत समिति झल्लारा की ग्राम पंचायत कराकला में बुधवार को रात्री चौपाल का आयोजन जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में किया गया। रात्री चौपाल में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने ग्रामीणों से रुबरु होकर उनकी मूलभूत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं की तत्काल कार्यवाही कर प्रार्थी को राहत पहुचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने रात्री चौपाल में एक बार फिर सादगी का परिचय दिया रात्री चौपाल में उपस्थित ग्रामीणजन के साथ जाजम पर धैर्य के साथ उनकी मूलभूत समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं की तत्काल कार्यवाही कर प्रार्थी को राहत पहुचाने के निर्देश दिए। रात्री चौपाल में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर लाभान्वित करवाने का कार्य करें।
रात्री चौपाल में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयाचन्द यादव ने पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास द्वारा संचालित योजनाओं एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी। इस अवसर विकास अधिकारी,एसीईओ दयाचंद यादव, गणपत लाल खटीक आयुक्त नगर परिषद, जीवन लाल मीणा उप निदेशक डीओआईटी,सुरेंद्र सिंह गुलिया परिवहन अधिकारी, गोस मोहमद एडी कृषि, हेमन्त खटीक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, डॉ जेपी बुनकर सीएमएचओ,पशुपालन विभाग के हरिकेश मीणा,दिलीप सिंह, दीपक कुल्हार, सावरिया मीणा, वेद प्रकाश, विवेक चन्द्र कछार, एम एल मेघवाल, संकेत मोदी, के अलावा जिले के सभी विभागों के जिलाधिकारी, सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों एवं अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। रात्री चौपाल में ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर ग्रामीणों को लाभांवित किया गया।
जिला कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आमजन को लाभान्वित करवाने के लिए सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है । सभी ग्रामीण सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखें तथा पात्रता के अनुसार समय पर उनका लाभ उठाने के लिए आवेदन कर लाभ अर्जित करें।
कराकला में जिला कलक्टर की रात्री चौपाल सम्पन्नअधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही करें निराकरणः- जिला कलेक्टर

Advertisements
