कुंवारिया में कलक्टर ने मौके पर ही किया की समस्याओं का समाधान
24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद कुंवारिया. जनसुनवाई में ग्राम बाघेरी में पानी की कमी की शिकायत पर सहायक अभियंता जलदाय विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बस स्टेंड क्षेत्र में शराबियों द्वारा उत्पात मचाने की शिकायत पर थानाधिकारी को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
रोडवेज और सड़क मरम्मत नीलकंठ महादेव से अम्बेडकर सर्किल तक की सड़क क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को रोड मरम्मत और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए।
इसी तरह सकून देवी को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की राशि, पालनहार योजना और श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में कुंवारियां चिकित्सालय में 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने, रोडवेज सेवा नियमित करने, और सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
जनसुनवाई में आए 58 परिवाद :
जनसुनवाई में कुल 58 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 37 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष मामलों में संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर असावा ने सुनिश्चित किया कि सभी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए, और आने वाले समय में इस तरह की जनसुनवाई की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

