Site icon 24 News Update

फतहपुरा चौराहे पर हाईरेजोल्यूशन कैमरे और सेंसर टेस्टिंग, देबारी शराब दुकान शिफ्टिंग सहित सड़क सुरक्षा के लिए जिला समिति ने दिए निर्देश

Advertisements

24 News Update उदयपुर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। बैठक में शहर और जिले भर में सड़क सुरक्षा सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक की शुरुआत में सदस्य सचिव मुनीमचंद मीना ने पिछली बैठक की कार्यवाही और अनुपालन रिपोर्ट पेश की। इसमें देहली गेट पर प्रस्तावित हाईरेजोल्यूशन कैमरे और सेंसर सिस्टम को निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के चलते फतहपुरा चौराहे पर परीक्षण हेतु लगाने पर चर्चा हुई। संबंधित एजेंसी ने टेस्टिंग के लिए लिखित स्वीकृति की आवश्यकता जताई और जिला कलक्टर ने युडीए को स्वीकृति देने के निर्देश दिए।
बैठक में देबारी पुलिया के पास स्थित शराब की दुकान के कारण हाईवे पर वाहन ठहरने से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी विचार किया गया। कलक्टर ने आबकारी विभाग को दुकान को पीछे शिफ्ट करने और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के दौरान मेवाड़ मोटर्स गली के सामने ट्रांसफॉर्मर से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर निगम को ट्रांसफॉर्मर जल्द शिफ्ट करने के आदेश दिए गए।
बैठक में वाल सिटी में ग्रीन मोबिलिटी जोन, नाईट फूड मार्केट, नो पार्किंग जोन, पेन्सिल डिवाइडर, पार्किंग जोन और वेडिंग जोन के सीमांकन सहित सड़क सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा कर उन्हें रोकने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की योजना के प्रचार-प्रसार और लाभ सुनिश्चित करने हेतु चिकित्सा विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखमनराय राठौड़, उपाधीक्षक यातायात अशोक आंजना, युडीए के अधीक्षण अभियंता अनित माथूर, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, जिला परिवहन अधिकारी नितिनप्रकाश बोहरा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version