Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयुपर। सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदराड़ा में कमलेश पुत्र हीरा लाल दर्जी का वोट कोई और डाल गया। कमलेश ने बताया कि वह उदयपुर रहता है व उपसरपंच रतन मेवाड़ा ने कॉल कर वोट डालने के लिए बुलाया था। जब वह वोट डालने के लिए अपने मतदान केंद्र तक गया व लाइन में लगा व वोट की बारी आई तो बताया गया कि उसका वोट तो कोई व्यक्ति पहले ही डाल कर जा चुका था। कमलेश दर्जी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया व वोट डलवाने की मांग की। इस पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने कमलेश का टेंडर वोट डलवाया।

