Site icon 24 News Update

कमलेश गया वोट डालने, पहले ही कोई डाल गया फर्जी वोट

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयुपर। सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदराड़ा में कमलेश पुत्र हीरा लाल दर्जी का वोट कोई और डाल गया। कमलेश ने बताया कि वह उदयपुर रहता है व उपसरपंच रतन मेवाड़ा ने कॉल कर वोट डालने के लिए बुलाया था। जब वह वोट डालने के लिए अपने मतदान केंद्र तक गया व लाइन में लगा व वोट की बारी आई तो बताया गया कि उसका वोट तो कोई व्यक्ति पहले ही डाल कर जा चुका था। कमलेश दर्जी ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया व वोट डलवाने की मांग की। इस पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने कमलेश का टेंडर वोट डलवाया।

Exit mobile version