Site icon 24 News Update

फील्ड क्लब में, आचार संहिता, बाहर चले रहे पार्टियों के दौर, ओएमआर शीट पर पड़ेंगे वोट, 22 तक नो ड्यूज

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शहर के प्रतिष्ठित फील्ड क्लब के चुनाव 23 मार्च को होने जा रहे हैं। इसके लिए सभी पदों पर प्रतिष्ठित सदस्यों ने ताल ठोक दी है और प्रचार में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग किया जा रहा है। क्लब में आचार संहिता लग चुकी है लेकिन क्लब के बाहर किलेबंदी ओर मोर्चाबंदी हो गई है व रोज पार्टियों का दौर चल रहा है जिसमें गले तर करते हुए वोटों को अपने पक्ष में करने की राणनीतियां बनाई जा रही है। जो लोग दूसरी व तसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं उनके लिए यह एडवांटेज है कि पूरी चुनावी प्रक्रिया उनकी देखी परखी है व उस पर उनकी पैनी नजर भी है। चुनाव का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी बीआर भाटी ने 24 न्यूज अपडेट को बताया कि 23 तारीख को वोटिंग होगी, आज मतपत्र फाइनल हो गया है। विभिन्न पदों पर विभिन्न लोगों ने ताल ठोकी है। इस बार चुनाव ओएमआर शीट पर होंगे व उसी पर सभी सदस्यों को अपनी पसंद के प्रत्याशी के नाम के सामने गोले बनाते हुए उन्हें वोट देने होंगे। उसके बाद मशीन से ओएमआर शीट पर पड़े वोटों की गणना की जाएगी। इससे समय बचेगा व परिणाम जल्दी आएगा। इस बार भी क्लब में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। शहर के खास क्लासिक लोगों के बीच चुनाव होने से कई तबकों की उस पर नजर भी है और क्लब में नए पुराने सदस्यों, पॉलिटिकल मित्रों आदि के पगफेरे भी बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब चार हजार वोटर हैं। चुनाव अधिकारी भाटी ने बताया कि 22 तारीख तक नो ड्यूज करवाने वालों को चुनाव में वोट देने का अधिकार होगा। इधर, चुनाव में खडे़ प्रत्याशियों में से केवल तीन ही महिला प्रत्याशी हैं और वह भी कार्यकारी सदस्य के पद पर चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य चुनाव विवरण:

पदों पर उम्मीदवारों की सूची:

पदउम्मीदवार
उपाध्यक्षभूपेंद्र श्रीमाली, सुनील मोगरा
सचिवबलविंदर सिंह होडा, CA मनीष नलवाया, उमेश मनवानी
कोषाध्यक्षअब्बास अली, गौरव सिंघवी, ललित चोर्डिया
कार्यकारी सदस्यअमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत, डॉ. वनिता सिंघी

चुनावी प्रचार: उम्मीदवार सोशल मीडिया, पेम्फलेट्स, गेट-टू-गेदर और डोर-टू-डोर संपर्क के जरिए मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। क्लब के इतिहास को देखते हुए यह चुनाव काफी प्रतिष्ठित माना जा रहा है।

फील्ड क्लब का इतिहास: 1931 में स्थापित इस क्लब को तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह ने भूमि दान में दी थी। वर्तमान में इसमें शहर के प्रतिष्ठित परिवारों के 3699 सदस्य हैं।

Exit mobile version