Site icon 24 News Update

कपासन दरगाह के बाहर चाय की चुस्कियां ले रहे थे हिस्ट्रीशीटर शहजाद सराड़ी और डेविड ,पुलिस को देखते ही उड़ गए होंश..

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर में सीए सर्कल पर 21 जनवरी को फिरोज अहमद पुत्र शमाशाह अहमद निवासी खांजीपीर बीडा पर फायरिंग के मामले में फरार ईनामी अपराधी शहजाद खान उर्फ सराडी और मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड को पकड़ने में आज पुलिस ने सफलता हासिल कर ली। सराड़ी साजीद उर्फ टोनी, अयुब शाह, बिल्लु कटोरा, हिदयत खान, बाबु मेवाती का लडका शहरयार खां, अबदुल तवाब व अन्य ने फिराज पर फायर किए थे जिसमें गोली पैरों की जांघों पर गोली लगी थीं यही नहीं काले कलर की ईको स्पोर्ट के चालक ने गाडी स्टार्ट कर उसके उपर रिवर्स में लेकर चढा दी थी। उसके बाद भुपसिंह व शराफत के शोर मचाने पर सभी मौके से भाग गये। इस मामले में कुछ आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। अन्य को पकड़ने के लिए फूलचन्द टेलर थानाधिकारी सवीना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। प्रकरण में वांछित अभियुक्त शहजाद सराडी व मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड प्रकरण में करीब तीन माह से फरार चल रहे। अभियुक्त शहजाद सराडी हिस्ट्रीशीटर व मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड थाना अम्बामाता का हिस्ट्रीशीटर हैं। वे लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। शहजाद सराडी पर पॉच हजार व अभियुक्त मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड पर तीन हजार का इनाम घोषित किया गया। 20 मार्च्र को इनामी अभियुक्तो की तलाश हेतु टीम द्वारा थाने से रवाना हो प्रतापगनर, डबोक, मावली व फतेहनगर पहुँचे जहाँ पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की अभियुक्त शहजाद सराडी अपने गुर्गा मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड के साथ कपासन दरगाह पर दर्शन करने हेतु आया हुआ है जिस पर टीम द्वारा कपासन दरगाह के आसपास पहुँच तलाश जारी की गई जहाँ कपासन दरगाह के बाहर रोड के किनारे चाय की थडी पर अभियुक्त शहजाद सराडी व उसके गुर्गे मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड के साथ बेठा हुआ था जो पुलिस जाब्ते को देखकर भागने का प्रयास किया गया जिसे घेरा देकर पकडा गया ओर डिटेन कर हमराह साथ थाने पर लाये व दोनो अभियुक्त इनामी अभियुक्त शहजाद खान उर्फ सराडी पिता बेहराम खान उम्र 54 साल जाति मुसलमान निवासी पलटन मस्जिद के पास सराडा थाना सराडा हाल मुर्शिद नगर थाना सवीना उदयपुर व मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड पिता अकरम खॉ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी मस्तान बाबा रोड ओड बस्ती गांधीनगर थाना अम्बामाता उदयपुर को बाद पुछताछ के गिरफतार किये गये। प्रकरण में पूर्व में अभियुक्तगण मोहम्मद साजिद उर्फ टोनी व आषिफ खांन बक्श उर्फ बिल्लू कटोरा, अयुब शाह व इजहार उर्फ सेतु को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका हैं। गिरफतार शुदा अभियुक्तो से अनुसन्धान जारी है। अभियुक्त शहजाद खान उर्फ सराडी के विरूद्ध गंभीर प्रवृति लूट, डकैती, मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी व आर्म्स एक्ट के कुल 32 प्रकरण दर्ज हो थाना सवीना का हिस्ट्रीशीटर है। अभियुक्त मोहम्मद बिलाल उर्फ डेविड के विरूद्ध भी गंभीर प्रवृति लुट, डकैती, मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के कुल 15 प्रकरण दर्ज हो थाना अम्बामाता का हिस्टशीटर है।

Exit mobile version