24 न्यूज अपडेट सलूंबर। सलूंबर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को मिल सकें, इसके लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग एक्शन मोड़ पर है । इसी कड़ी में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार बुधवार को भी जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण किया गया । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सगतडा, झाड़ोल, उदपुरिया जागीर, बड़गांव सहित अन्य स्वास्थ केंद्रो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर ने अस्पताल में उपस्थिति रजिस्टर, ओपीडी, महिला एवं पुरूष वार्ड, भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष एवं टीकाकरण कक्ष सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। साथ ही ओपीडी में उपस्थित रोगियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। सीएमएचओ द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था निरन्तर बनाए रखने व पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को समय पर केंद्र में उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कहा। उन्होने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले प्रसव की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत प्रसव सुरक्षित रूप से संस्थागत कराने के लिए कहा। उन्होने हीट वेव को देखते हुए स्वास्थ्य केन्द्र में बैड आरक्षित रखने के साथ कुलर एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीपीएम देवेंद्र पुरी गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।
कारण बताओ नोटिस जारी
चिकित्सा अधिकारी सगतडा औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी बुनकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और नोटिस का जवाब तीन दिन में प्रस्तुत करना है।
औचक निरीक्षण से गोतावकाश वाले रह गए भौचक, अब मिलेगा नोटिस

Advertisements
