24 न्यूज अपडेट सलूम्बर । जिले के प्रभारी सचिव तथा आयुक्त उधानिकी विभाग लक्ष्मण सिंह कुड़ी मंगलवार को सलूंबर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। साथ ही विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभागीय कार्यों तथा कार्यालयों की प्रगति से अवगत कराया। प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आमजन को पानी, बिजली तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। इसे केन्द्र में रखकर समस्त विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू एवं तापघात की अतिरिक्त उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चिकित्सालयों में गर्मी के मरीजों के लिए पलंग आरक्षित होने चाहिए। तापघात के उपचार के लिए नर्सिंग कर्मियों को भी जागरूक करें। मानसून के दौरान होने वाली मौसमी बीमारियों के उपचार की पूर्व तैयार सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चिकित्सालयों सहित समस्त सार्वजनिक स्थलों के लिए पर्याप्त जलापूर्ति की जाए। पेयजल को संवेदनशीलता के साथ वितरित किया जाए। पानी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है। इसे गंभीरता से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं। विभाग की समर कन्टिन्जेन्सी राशि की भी समीक्षा की गई। पेयजल परिवहन आवश्यकता वाले स्थानों पर तत्काल करें। क्षेत्र में हैडपम्प मरम्मत का कार्य लगातार जारी रखें । उन्होंने कहा कि बिजली की छीजत को कम करें। गर्मी के कारण बढ़े हुए विद्युत भार के अनुसार विद्युत तंत्र को अपडेट रखें। झूलते तारों को ठीक करने में जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार की सराहना की गई। विद्युत विभाग, राजस्व विभाग तथा आमजन के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिले के समस्त स्थानों पर से झूलते तारों को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत नियंत्रण कक्ष का कार्य सभी को संतुष्टि प्रदान करने वाला हो।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मानसून से पहले सड़कों के पेचवर्क तथा मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इससे जनता को सुविधा मिलेगी। डूब क्षेत्र में पानी भराव की समस्या के निस्तारण के लिए प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर रखें। कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए पर्याप्त तथा उच्च गुणवत्ता के कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्थानीय प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेसिंग संरचना लगाई जाए।
वन विभाग को वन क्षेत्र के बाहर पौधारोपण करने के लिए अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेन्स करना चाहिए। राजकीय भूमि में अधिकतम पौधारोपण करें। हरित राजस्थान की अवधारणा में सलूंबर जिले का सर्वाधिक योगदान रहना चाहिए। जिला परिषद द्वारा नरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण किया जाए। चारागाहों का पौधारोपण के लिए चिन्हीकरण करें। विभिन्न पौधारोपण स्थलों की तैयारी पूर्व में कर लें। गड्डे तथा सुरक्षा का कार्य पहले करें। वन महोत्सव के लिए स्थान का चयन कर व्यवस्थाएं करनी आरम्भ कर दें। फलदार तथा बड़े पेड़ों को अधिक तैयार किया जाए। सड़कों के समानान्तर पौधारोपण नरेगा से करवाया जाए। वन क्षेत्र में अतिक्रमण रोकें। पूर्व के विकसित पौधारोपण स्थलों की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया जाए। नगर वन योजना से शहरी क्षेत्र के निकटवर्ती भागों को लाभान्वित करें।
ई फाइलिंग मे जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के फाइल निस्तारण में ओसत समय पूरे राजस्थान में सबसे कम होने पर बधाई दी और कहा की सभी अधिकारी फाइल निस्तारण में ओसत समय कम रखे और अपने कार्य को पुर्ण निष्ठा और गुणवत्ता के साथ पुर्ण करे। उन्होंने कहा कि ई-फाईलिंग के फाईल निस्तारण समय को कम किया जाए। फाईल के विभिन्न स्तरों पर फाईल निस्तारण समय की अलग-अलग समीक्षा करें। भू-संपरिवर्तन की पेंडेन्सी नहीं रखें। भूमि आवंटन के प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करें।
प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र जयसमंद का औचक निरीक्षण किया
प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जयसमंद का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने चिकित्सालय के दवा वितरण केंद्र,ओपीडी एवं लु- तापघात के मरीजों के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में लु- तापघात एवं हीटवेव और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को अविलंब इलाज उपलब्ध हो सके। संवेदनशीलता के साथ हीट वेव से बचाव एवं उपचार की पुख्ता व्यवस्थाये व अस्पताल में कूलर, पंखे, पिने के ठंडा पानी साफ- सफाई तथा जहाँ आवश्यकता हो वहां एसी की व्यवस्था तथा मरीजों के बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये इस दौरान तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा साथ में रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं तथा कार्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। डीओआईटी, जिला कोष कार्यालय,सामान्य शाखा, न्याय शाखा, संस्थापन शाखा, राजस्व शाखा कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू साथ में रहे।

